By: Shikha Mishra
Source: Google
डोला प्रथा क्या है?
Source: Google
दलितों को लेकर तमाम कुप्रथाएं पहले चलाई गई थीं,
उन्हीं में से एक थी डोला प्रथा.
Source: Google
दरअसल, डोला प्रथा के तहत जब गांव में किसी बहुजन की शादी होती थी तो
महिला को अपनी पहली रात जमींदार के यहां गुजारनी पड़ती थी.
Source: Google
उसके बाद उसे दुल्हे के पास जाने का अधिकार था.
मानवता को चीर कर रखने वाली इस प्रथा के विरोध में एक दलित महिला खड़ी हुईं.
Source: Google
जिन्हें इतिहास में महथिन देवी के नाम से जाना गया. वो पहली महिला थीं,
जिन्होंने डोला प्रथा के विरोध में वहां का राजा को चेतावनी दी थी.
Source: Google
उसके खिलाफ संघर्ष शुरु किया था. राजा से संघर्ष के बीच वह सति तो हो गईं लेकिन
महथिन ने जो चिंगारी लगाई थी, उसे राजा का क्रूर तंत्र मिटा नहीं पाया.