By Shikha

Source: Google

शूद्र कौन थे? शूद्र जाति का उदय कैसे हुआ?

Source: Google

यह एक ऐसा सवाल है जिसका सही उत्तर जानने की जिज्ञासा बहुतों को होगी। इसका जवाब कहीं और खोजने की आवश्यकता नहीं, 

Source: Google

क्योंकि स्वयं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपनी पुस्तक Who Were the Shudras? में इसका प्रमाण दिया है। वह अपनी पुस्तक में बताते हैं कि शूद्र आर्य समुदाय का ही हिस्सा थे।

Source: Google

प्रारंभिक वैदिक काल में आर्य समाज केवल तीन वर्णों—ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य को मान्यता देता था। उस समय शूद्र कोई अलग वर्ण नहीं थे।

Source: Google

 बल्कि वे क्षत्रिय वर्ग से ही आए थे। शूद्र वर्ण के जन्म का कारण क्षत्रिय राजाओं और ब्राह्मणों के बीच हुआ संघर्ष था।

Source: Google

बाबा साहेब ने अपनी किताब में लिखा है कि ब्राह्मणों ने शूद्र राजाओं के उपनयन संस्कार यानी जनेऊ धारण करने की परंपरा को रोक दिया

Source: Google

 उपनयन संस्कार के बिना उनका सामाजिक पतन हुआ और उन्हें समाज के चौथे वर्ण में धकेल दिया गया।

Source: Google

समय के साथ, शूद्रों को निम्न स्थान दिया जाने लगा और उन्हें शिक्षा तथा अन्य सामाजिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया।